Introduction of internet
इन्टरनेट सूचना तकनीक (Information Technology) की आधुनिक प्रणाली है | इन्टरनेट को विभिन्न computer नेटवर्कों का एक विश्वस्तरीय समूह या नेटवर्क कह सकते है | इस नेटवर्क में हजारो या लाखो computers एक दूसरे से जुड़े रहते है | सामान्यतः computer को Telephone line द्वारा internet से जोड़ा जाता है, लेकिन इसके अतिरिक्त ऐसे कई साधन है जिनके द्वारा internet को जोडा जा सकता है | इंटरनेट किसी एक कंपनी या सरकार के अधीन नही होता है, अपितु इसमें बहुत से सर्वर (Server) जुड़े हैं, जो अलग अलग संस्थाओं या प्रायवेट कंपनीयों के होते हैं।
इन्टरनेट क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसमे आपका कंप्यूटर या मोबाइल जो इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओं का प्रयोग कर रहे हैं वो क्लाइंट कहलाते हैं और जहाँ यह सुचना सुरक्षित रखी है उन्हें हम सर्वर कहते हैं|
History of Internet
मूलतः इन्टरनेट का प्रयोग अमेरिका की सेना के लिए किया गया था| 1969 में ARPANET नाम का एक नेटवर्क बनाया गया जो चार कंप्यूटर को जोड़ कर बनाया गया था, तब इन्टरनेट की प्रगति सही तरीके से चालू हुई | 1972 तक इसमें जुड़ने वाले कंप्यूटर की संख्या 37 हो गई थी | 1973 तक इसका विस्तार इंग्लैंड और नार्वे तक हो गया | 1974 में Arpanet को सामान्य लोगो के लिए प्रयोग में लाया गया, जिसे टेलनेट के नाम से जाना गया |
1982 में नेटवर्क के लिए सामान्य नियम बनाये गए इन्हें प्रोटोकॉल कहा जाता है| इन प्रोटोकॉल को TCP/IP (Transmission control protocol/Internet Protocol) के नाम से जाना गया | 1990 में Arpanet को समाप्त कर दिया गया तथा नेटवर्क ऑफ नेटवर्क के रुप में इन्टरनेट बना रहा |